बसपा ने लगाया अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ अनुसूचित जाति के लिए अमर्यादित टिप्पणी करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बसपा के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष राजकुमार गौतम की तहरीर पर सराय इनायत थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुजतबा सिद्दीकी पर एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाया गया है।
इधर, सपा प्रत्याशी ने कहा है कि वंचित समाज उनके साथ है। उन्होंने अपनी समझ से किसी के लिए भी कोई आपत्तिजनक बात नहीं की है, फिर भी यदि किसी को उनकी बातों से ठेस पहुंची हो तो वह क्षमायाचना करते हैं।