लाइसेंसी बंदूक समेत हिरासत में लिया गया आरोपी, नशे में की थी वारदात
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के भिलगौर गांव में पड़ोसी ने पालतू कुत्ते को गोली मार दी। इससे कुत्ता मर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर लाइसेंसी बंदूक कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना शनिवार को देर रात में हुई।
जिगना थाने के भिलगौर गांव निवासी संतोष सिंह ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि पड़ोसी भीम सिंह ने शनिवार की रात करीब 10 बजे लाइसेंसी बंदूक से उनके पालतू कुत्ते को गोली मार दी। इससे कुत्ता मर गया। जब पूछने गए तो गोली मारने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी भीम सिंह को पकड़कर लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष शैलेश कुमार राय ने बताया कि कुत्ते को गोली मारे जाने के मामले में भीम सिंह पर जानवर को मारने आदि समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी पर शराब के नशे में कुत्ते को गोली मारने का आरोप है। बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है।