घर के पास खेलते समय हुआ हादसा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में पुराने मकान की दीवार गिरने से वहीं पर खेल रही एक बच्ची की मलबे मे दबकर मौत हो गई। वह एक भाई और एक बहन में बड़ी थी। उसकी मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोहरी गांव के रहने वाले कृष्ण बिहारी सोनी खेती और मजदूरी करके जीविकोपार्जन करते हैं। उनके दो बच्चे हैं। बड़ी लड़की राधा सोनी (11) मंगलवार को सुबह घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान पुरानी दीवार जिसमें लोहे का भारी गेट भी लगा था वह बच्ची के ऊपर गिर गया। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के लोग उसको लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना किसी को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।