Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

परचून की दुकान के आड़ में अवैध रुप से पटाखा बेचने वाले दो गिरफ्तार

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)।‌ पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा विधान सभा उप निर्वाचन मझवां (397) एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से पटाखा का भण्डारण व बिक्री में संलिप्त लोगो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है। 
उक्त निर्देश के अनुक्रम में उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत दत्तू किशन की गली इमरती रोड़ स्थित परचून की दुकान के उपर प्रथम तल पर दबिश देकर दो नफर अभियुक्तगण शुभम केशरी व सौरभ केशरी पुत्रगण विरेन्द्र केशरी निवासीगण दत्तू किशन की गली इमरती रोड़ थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के अवैध रुप भण्डारण किया हुआ बारूदयुक्त पटाखा (मात्रा 242 किग्रा) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर विस्फोटक अधिनियम-1884 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारी परचून की दुकान है। दीपावली व छठ आदि त्यौहारों के मद्देनजर अधिक लाभ कमाने के नियत से दुकान के उपरी मंजील पर अवैध रूप से बारूदयुक्त पटाखों का भण्डारण किया गया था। मांग के अनुसार चोरी से थोक में बेचने के लिये भण्डारित किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad