प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्रके भडेवरा बाजार में कोहडार वाया रामपुर मार्ग पर मैजिक और अर्टिगा कार में टकराने से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत। घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना भेजो गया। मृतक महिला क्षेत्र के हिनौता देवरी खुर्द गांव के रहने वाली है। और उनका मायका भटेरवा गाँव में है! जो बाइक से तुर्कहा रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेते हुए घायल को उपचार के लिए भेज दिया।
अंतिम संस्कार में जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत
रविवार, नवंबर 17, 2024
0
Tags