प्रयागराज (राजेश सिंह)। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बंटोगे तो कटोगे यह बीजेपी का नारा नहीं है। बीजेपी का नारा सबका साथ सबका विकास और एक रहोगे तो सेफ रहोगे है। यही नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा किस संदर्भ में दिया है यह हम नहीं बता सकते।
शनिवार को देर शाम प्रयागराज पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी के यहां आयोजित भंडारे में हिस्सा लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन रही है। सपा को या अखिलेश यादव को युवाओं के बारे में या परीक्षाओं और भर्ती के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने अपने कार्यकाल में युवाओं के साथ बहुत अन्याय किया है। केशव मौर्य ने कहा कि बीजेपी यूपी चुनाव में सभी सीटें जीतने जा रही है।