तेज रफ्तार में रोजाना होती है दुर्घटना, तहसील दिवस में एसडीएम को सौंपा पत्र
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के लूतर-भंइया मार्ग पर खौर गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन यू-टर्न मोड़ पर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिस पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की गई है। जिससे दुर्घटना को कम किया जा सके। सोमवार को तहसील दिवस पर खौर गांव के श्रीकान्त यादव (पत्रकार) ने उपजिलाधिकारी मेजा को पत्र देते हुए बताया कि उक्त मोड़ यू-टर्न की तरह है। जहां पर तेज रफ्तार वाहन आते हैं और न घूम पाने के कारण दूसरी तरफ चले जाते हैं जिससे दूसरी तरफ से आ रहे वाहन टकरा जाते हैं। जिस पर तेज रफ्तार व दुर्घटना को कम करने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की गई है।
ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व भी खौर गांव के उक्त यू-टर्न मोड़ पर गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर किसान के छप्पर मे घुस गया था और किसान के एक भैंस और एक गाय की दबकर मौत हो गई थी। सैकड़ों बार कई बाइक सवार, साइकिल सवार व कार उक्त मोड़ पर आकर तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो जाते हैं। जिससे आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। जब तक स्पीड ब्रेकर नही बनता है तब तक हादसा होता ही रहेगा। आबादी क्षेत्र होने की वजह से आस पास के लोगों को भी भय बना रहता है। स्पीड ब्रेकर बनाए जाने से वाहन नियंत्रण में रहेंगे और मोड़ पर दुर्घटना नहीं होगी।