Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ-2025: सड़क चौड़ीकरण व विभिन्न कार्यों का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ 2025 के दुष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के विभिन्न कार्यों में से कुछ कार्यों का निरीक्षण आज मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने सर्वप्रथम आई ई आर टी (तेलियर गंज) से अपट्रान चौराहे, गोविंद पुरी से सलोरी, सदियाबाद रोड पर कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह सिविल वर्क्स में गुणवत्ता में कमी पाई गई। कई जगह जीएसबी कॉम्पैक्शन, ईंटों की चुनाई तथा प्रयोग किये गये मिक्स्चर का अनुपात अधोमानक पाया गया। पास में बनाए जा रहे नाले के आरसीसी वर्क एवं अलाइनमेंट में भी कमी पाई गई। 
तत्पश्चात रामप्रिया रोड से छोटा भघाड़ा से बख्शी बांध रोड पर कराए जा रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान वहाँ भी कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई। कई स्थानों पर बिटुमिन वर्क पर्ट चार्ट से पीछे चल रहा था तथा पैचिंग की आवश्यकता थी। दोनों ही सड़कों के कई स्थानों पर सीवर लाइन एवं वाटर लाइन टूटी पाई गई तथा पानी सड़क पर ओवर फ्लो कर रहा था जिसकी वजह से लोग आक्रोशित थे। इसी क्रम में हाई कोर्ट रोड पर कराए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया गया तथा पानी की टंकी की तरफ सड़क निर्माण कार्य धीमा पाया गया।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को नगर निगम, जल निगम में एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए यथा संभव जहां भी क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं है अथवा पाइपलाइन टूटने के कारण वाटर ओवरफ्लो कर रहा है उसे ठीक कराने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य अभियन्ता, विकास प्राधिकरण को अधोमानक कार्यों की जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Fashion