भारतगंज पुलिस चौकी के समीप की घटना,दुसरा युवक शहर रेफर,पुलिस शव कब्जे में लेकर जाँच में जुटी
मांडारोड, प्रयागराज (राहुल यादव/विकास यादव)। क्षेत्र के भारतगंज पुलिस चौकी के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइको की आमने सामने जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल को इलाज हेतु भेज शव कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है। घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मांडा थाना क्षेत्र के सकरी भौसरा निवासी रमेश हरिजन (30) पुत्र दयाशंकर पिकअप चालक थे। गुरूवार रात वह बाइक से अपने ससुराल भारतगंज के शिरोमणिपुर् जा रहे थे। उधर हंडिया के महेश मिश्र बाइक से मांडा जा रहे थे। तभी अज्ञात अपाची सवार की ठोकर से उक्त दोनो युवकों की बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। इससे दोनो बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुचे इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह, भारतगंज चौकी प्रभारी विनय सिंह ने दोनो घायलों को सीएचसी भेजा। जहां रमेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि महेश को नाजुक दशा में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी बबिता व दो वर्षीय बेटी अनन्या घटनास्थल पहुंची। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है की मृतक ससुराल में ही ज्यादातर रहता था। मृतक के पिता परदेश में रहकर नौकरी करते है। घटना से गाव व ससुराल में मातम छा गया है।
मामले में पुलिस का कहना है की मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा जा रहा है। दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हालात में कब्जे में लिए गए हैँ। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया की अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।