सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। जिले के सैदाबाद ब्लॉक स्थित डुढुआं गांव में गुरुवार को एक अनूठा मिलन समारोह देखने को मिला। श्री नेहरू ग्राम औद्योगिक इंटरमीडिएट कॉलेज सराय बंशी और पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज मोतिहां के पुराने छात्रों का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 14 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पूर्व सहपाठी एक-दूसरे से मिले।
इस विशेष अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए पूर्व छात्रों ने न केवल पुरानी यादें ताजा कीं, बल्कि समाज में व्याप्त जाति, धर्म और आर्थिक असमानता जैसी चुनौतियों पर भी गंभीर चर्चा की। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मित्रता के मूल्यों को पुनर्स्थापित करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना था।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संदीप गुप्ता और उनकी टीम ने सभी अतिथियों का पुष्प गुलदस्ते से स्वागत किया। आयोजन समिति में निक्की मिश्रा, सचिन यादव, अरुण यादव, विशाल गोस्वामी, पवन कुशवाहा, संतोष कुशवाहा और वसीम अंसारी शामिल थे। मंच संचालन प्रसिद्ध कमेंटेटर गुलाम मुस्तफा और विष्णु बिंद ने किया।
कार्यक्रम में शिवकुमार, संतोष, राजू, मंजीत, दीपक, अनुराग, कृष्णा, रिंकू, आयुष, धीरज, भोला, योगेश, विपिन, विनय, श्याम सूरत, शिव बहादुर, अंकुश, अम्ब्रीस, बृजेश, मुकेश, शिव प्रकाश और मदन भारती सहित अनेक पूर्व छात्र उपस्थित रहे। यह मिलन समारोह एकता और मित्रता की अनूठी मिसाल बनकर उभरा।