सोनभद्र (राजेश सिंह)। जिले में तैनात पुलिस के 23 निरीक्षकाें का गैर जिलों में तबादला हुआ है। इसमें कई थानों के प्रभारी भी शामिल हैं। सभी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।
एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने पूरे जोन में 44 निरीक्षकों की तैनाती में बदलाव किया गया है। जारी आदेश के तहत एसपी पैरोकार लक्ष्मण पर्वत और प्रभारी निरीक्षक राॅबर्ट्सगंज सतेंद्र राय को जौनपुर भेजा गया। अवकाश पर चल रहीं शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह और अनपरा थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा को आजमगढ़ भेजा गया है। बीजपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा को गाजीपुर, जुगैल प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव को चंदौली भेजा गया है। डायल 100 के प्रभारी केदार नाथ मौर्य, पन्नूगंज एसओ दिनेश प्रकाश पांडेय को आजमगढ़, म्योरपुर एसओ हेमंत कुमार सिंह मऊ, यातायात निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह बलिया भेजे गए हैं। इनके अलावा योगेंद्र यादव, किरन कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, संजय राय, रामकुमार यादव, भैया संतोष कुमार सिंह, संजीव दुबे, सौरभ अवस्थी, राजेश सिंह, पंकज पांडेय, कमलेश कुमार, देवीवर शुक्ला, विनोद यादव का तबादला गैर जनपद हुआ है।