Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुम्भ: मेले में अग्निकांड व फायर वोट का डीजी फायर ने किया निरीक्षण

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा उतर प्रदेश द्वारा सेक्टर 19 में गीता प्रेस के टेंटो में 19 जनवरी को घटित अग्निकांड का निरीक्षण किए। जिसमें साथ में अमन शर्मा डिप्टी डायरेक्टर महाकुंभ मेला, अनिमेष सिंह सीएफओ मुख्यालय प्रमोद शर्मा सीएफओ महाकुंभ, रमेश तिवारी सीएफओ महाकुंभ, डॉ आर के पाण्डेय सीएफओ कमिश्नरेट प्रयागराज, रवींद्र कुमार मिश्रा सीएफओ महाकुंभ, प्रताप सिंह सीएफओ महाकुंभ और शांतनु कुमार, शत्रुघ्न कुमार एफ एसओ फायर स्टेशन महा कुंभ मेला और कर्मचारी मौजूद रहे, और गीता प्रेस के पदाधिकारियों से बातचीत कर उनको अग्निसुरक्षा के निर्देश दिए और फायर सर्विस अधिकारियों को पुनः प्रत्येक टेंटो में अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से पुनः जांच करने के निर्देश दिए गए।
पुनः डीजी फायर द्वारा इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन लेप्रोसी मिशन नैनी और किला घाट पर फायर बोट का निरीक्षण किए और उसका कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किया गया डिमांस्ट्रेशन देखे। शाम को डीजी फायर द्वारा आईसीसीसी सभागार में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अग्निसुरक्षा के सम्बन्ध में मीटिंग किए जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस कमिश्नर, डी आई जी महाकुंभ मेला मेलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रयागराज, एसएसपी महाकुंभ मेला, एसपी राजकीय रेलवे पुलिस, विद्युत विभाग के अधिकारी, विद्युत सुरक्षा के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस और अग्निशमन एवं आपात सेवा महाकुंभ मेला के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा उतर प्रदेश ने बताया कि अग्निसुरक्षा हेतु मेला क्षेत्र में 53 फायर स्टेशन और 20 फायर चौकी बनाए गए हैं और प्रमुख अखाड़ों में फायर टेंडर तैनात किए गए है और 09 रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन, पार्किंग हेतु फायर टेंडर के साथ अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त है महाकुंभ मेला में 1300 अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं प्रयागराज जनपद में 09 फायर स्टेशन है जिनको सदैव एलर्ट मोड में रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad