मेजा पुलिस का मानवीय व्यवहार देख गदगद हुए लोग
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। महाकुम्भ स्नान करने व कल्पवासियों के निकल रहे जत्थे को एसीपी मेजा रवि गुप्ता और कोतवाल राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में मेजारोड चौराहे पर सोमवार को रोककर माल्यार्पण कर उनका स्वागत करने के पश्चात विदा किया गया।
मेजा पुलिस के इस मानवीय चेहरे और व्यवहार को लेकर चहुंओर प्रशंसा हो रही है तो वहीं लोग मेजा पुलिस के इस कार्य को लेकर खुशी व्यक्त की है। महाकुम्भ का आगाज आज सोमवार पौष पूर्णिमा से शुरू हो गया है।
मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व है। ऐसे में मिर्जापुर, सोनभद्र आदि जनपदों से मेजारोड होकर प्रयागराज की ओर जाने वाले कल्पवासियों व स्नानार्थियों के जत्थे को मेजारोड चौराहे पर मेजा कोतवाल द्वारा रोककर उनका माल्यार्पण कर उन्हें चाय पिलाकर विदा किया। स्वागत से अभिभूत महिलाओं ने कोतवाल सहित पुलिस कर्मियों को हांथ उठाकर आशीर्वाद दिया। कोतवाल के साथ ही मेजारोड चौकी प्रभारी अंकुश कुमार भारी पुलिसबल के साथ मौजूद रहे।