तहसील प्रशासन का अलाव व्यवस्था सिर्फ कागजों पर सिमटी
कड़ाके की ठंड का कहर जारी, दोपहर बाद निकली धूप ने पहुंचाई राहत
सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। गुरुवार की सुबह क्षेत्र के असढिया बाजार में समाजसेवी शिक्षकों ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड के छात्रों को कोचिंग व कॉलेज जाने वाले छात्रों को ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था किया। कड़ाके की ठंड में रास्ते में जा रहे ठंड से पीड़ित छात्रों के लिए अलाव जलाया गया। ठंड में तहसील प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था क्षेत्र में कहीं नहीं की गई है। तहसील प्रशासन का अलाव व्यवस्था सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया है।
समाजसेवी शिक्षक अतुल यादव, सौरभ यादव, श्रवण कुमार व दीपक यादव ने छात्रों के सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था किए। कड़ाके की ठंड में तापमान 7⁰C पर आ पहुंचा था और कोहरा भी सफेद चादर से क्षेत्र को ढक लिया था। वहीं दोपहर तक निकली धूप ने ठंड से राहत पहुंचाई। जिससे बोर्ड के छात्रों के आवागमन में काफी समस्या हो रहा था। सभी ठंड से कांप रहे थे। अलाव जलवाने में समाजसेवी शिक्षकों के साथ-साथ छात्र अमित कुमार, कृष्ण गोपाल और अमन प्रजापति शामिल रहे।