सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के सैदाबाद, हंड़िया व मेजा को जोड़ने वाले सिरसा गंगा घाट पर बने पांटून पुल पर से लेकर तेलियातारा बालू में बिछाए गए चकर्ड प्लेट आड़ा तिरछा हो गया था। जिससे वाहनों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। गुरुवार को पांटून पुल पर व बालू में बिछाए गए आड़े-तिरछे चकर्ड प्लेट को ठीक किया गया। दर्जनों मजदूर चकर्ड प्लेटों को ठीक करने में लगे हैं और दो दिन चकर्ड प्लेटों को ठीक कर देंगे। देखा जाए तो वाहनों को आवागमन में हर सप्ताह चकर्ड प्लेटें इधर-उधर हो जाती हैं। विभागीय कर्मचारियों को चाहिए कि प्रति सप्ताह चकर्ड प्लेटों को ठीक करते रहें।