Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ जा रहे साधुओं को ट्रक ने मारी टक्कर, इस्लामिक संगठन पर आरोप

SV News

जांच में पुलिस को मिले ये अहम सुराग

एटा (राजेश सिंह)। एटा जिले के थाना मलावन क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक कैंटर में पीछे से ट्रक टकरा गया। कैंटर में बैठकर गाजियाबाद से महाकुंभ जा रहे 8 साधु घायल हो गए। इसके बाद अन्य साधु हंगामा करने लगे। साजिशन हादसा करने का आरोप लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाया और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
शिवधाम थाना बेबसिटी जिला गाजियाबाद निवासी यति रामस्वरूप गिरी ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ कैंटर के माध्यम से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे। हम लोग गाजियाबाद के डासना मंदिर से गुरू यति नरसिंहानंद का आशीर्वाद लेकर धर्मसंसद में शामिल होने जा रहे थे। मलावन थाना क्षेत्र में गांव सेंथरी के पास हाईवे पर बृहस्पतिवार रात सड़क किनारे वाहन खड़ा किया था। तभी पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कैंटर में सवार मैं और साधु सनोज शास्त्री, पवन रावत, अभयानंद, सिकंदरा, रमेश, वीरेंद्र और राय सिंह घायल हो गए।
इसके बाद साधुओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ साधु सड़क पर लेट गए। आरोप लगाया कि इस्लामिक संगठन की ओर से यह हमला साजिशन कराया गया है। कहा कि पिछले दिनों हरिद्वार में धर्मसंसद होना था। उस समय हमारे गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद उसके आयोजक थे। तब इस्लामिक संगठनों ने उनको मारने वाले को 1600 करोड़ से अधिक का इनाम देने की घोषणा की। छोटे से देश तुर्की ने 1000 करोड़ से अधिक का इनाम उनके ऊपर लगाया है। साजिश के तहत हमारे वाहन में टक्कर कराई गई है। जिससे कि हम लोग महाकुंभ में न पहुंच सकें। कार्रवाई के लिए उन्होंने कोतवाली नगर में तहरीर भी दी।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि उपचार के बाद सभी साधुओं के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। जिस ट्रक ने टक्कर मारी, वो नोएडा की विप्रा इंटरनेशनल कंपनी में 25 वर्षों से लगा हुआ है। ट्रक मालिक प्रशांत जैन हैं। ट्रक सामान लेकर लखनऊ जा रहा था। प्रथम दृष्टया मामले की जांच में किसी इस्लामिक संगठन का संलिप्त होना नहीं पाया गया है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad