Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तृतीय प्रयाग लोक रंगोत्सव 2025 का हुआ शानदार आगाज़

 

sv news

प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ल)। प्रसिद्ध रंगकर्मी स्वर्गीय अश्विनी अग्रवाल जी के स्मृति में इंडियन आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान मे संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से तृतीय प्रयाग लोकरंगोत्सव 2025 का शानदार आगाज़ किया गया। 

sv news

यह कार्यक्रम जॉर्ज टाऊन के आनन्द बाल विद्या मंदिर स्कूल में संपन्न हुआ। इंडियन आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी परिवार और वरिष्ठ रंगकर्मी तेजेंद्र सिंह तेजू के अथक प्रयास से महाकुंभ नगरी प्रयाग के विशाल जनसमूह को अपनी विरासत में मिली लोक कलाओं के विभिन्न विधाओं को प्रस्तुत किया गया। सिविल लाइंस रामलीला कमेटी के प्रबंधक व निर्देशक मुख्य अतिथि शंकर सुमन राजपूत जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आज की प्रथम प्रस्तुति अंतरा डांस क्लास मीरापुर के बच्चों की मनोहारी गणेश वंदना, शिव स्तुति व अर्ध शास्त्रीय नृत्य रही। गौरा सिंह, माहिरा अंजुम व सेजल सिंह ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। दूसरी प्रस्तुति संगम सांस्कृतिक एवम सामाजिक संस्था द्वारा प्रस्तुत दिनेश भारती लिखित अनूप श्रीवास्तव निर्देशित नाटक बीके हुए लोग रही। कलाकार रतीभान, तनु, सुबोध, अर्पिता, श्रिया, आदित्य, प्रिंस और अजय श्रीवास्तव ने अपनी अपनी भूमिका से न्याय कर दर्शकों को खूब लोटपोट किया। नाटक में रूप सज्जा मो. हमीद प्रकाश संचालन अनमोल, अभिषेक की रही। कार्यक्रम का संचालन कौशिक भट्टाचार्य ने की। 



कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने संस्था के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए लोककला के प्रति लोगों की जागरूकता को भी सराहा। अध्यक्ष कौशिक भट्टाचार्य ने बड़ी संख्या में उपस्थित नगरवासियों को धन्यवाद व्यक्त किया और दो दिन तक चलने वाले इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए दर्शकों से अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad