प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के झूंसी थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता से जमीन दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित सुनील कुमार मिश्र ने झूंसी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। आरोप है कि कुछ वर्ष पहले वह झूंसी के पंकज यादव और राजेश मौर्य को जमीन के नाम पर पैसा दिया था। एक बार 50 हजार रुपए व दूसरी बार 4 लाख 50 हजार रुपए दिए। कुछ महिनों बाद न तो वह लोग जमीन दिए और न ही पैसा दे रहे हैं। वहीं अधिवक्ता सुनील कुमार मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।