प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ल)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में 20 एवं 21 जनवरी 2025 में विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में डायट प्रयागराज एवं प्रयागराज जनपद के निजी डीएलएड कॉलेजों में आर बीएस मेजा, प्रेमचंद कॉलेज , सिद्धि नारायण त्रिपाठी एवं ठाकुर हर नारायण कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान में 143 तथा गणित में 130 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार के स्वनिर्मित मॉडल एवं शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्णायक मंडल की समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया। निर्णायक मंडल में गणित विषय के प्रतिभागियों का मूल्यांकन काशी नरेश राजकीय पीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही से आए असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ सुशील कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह एवं माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में विषय विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत एस. एन. चौरसिया द्वारा किया गया। वही विज्ञान विषय के प्रतिभागियों का मूल्यांकन काशी नरेश राजकीय पीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में रसायन शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रजनीश द्विवेदी, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राम प्रताप यादव एवं एमएनएन आईटी इलाहाबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर बृजेश सिंह के द्वारा किया गया। गणित में प्रशिक्षु आलोक रंजन ने प्रथम, अतिका फरहीन ने द्वितीय एवं रूपा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि विज्ञान में प्रशिक्षु अंकित गोस्वामी ने प्रथम, विजय कुमारने द्वितीय एवं एटिका फरहीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए भविष्य में और भी नए विचारों को मॉडल के रूप में आकर देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को और भी प्रभावी बनाने के लिए विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों में मॉडलों का सरलीकरण कर बच्चों के सामने प्रस्तुत करने की कला को सीखना होगा। वास्तव में यह सभी शिक्षकों के लिए चुनौती तो है ही किंतु बदलते परिवेश में हम सभी शिक्षकों को अधिगम सामग्री के प्रयोग का ज्ञान और कौशल बखूबी होना चाहिए। डायट के प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह ने गणित में एवं अंबालिका मिश्रा, शबनम, विपिन कुमार ने विज्ञान में नोडल के रूप में कार्यक्रम के समन्वयं में कार्य किया। प्रदर्शनी में डायट के प्रवक्ता, डॉ अब्दुल मोहयी, डॉ प्रसून कुमार, डॉ अमित सिंह, डॉ राजेश कुमार पांडे, निधि मिश्रा, शशांक आदि भी उपस्थित रहे।
दो दिवसीय विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का हुआ सफल आयोजन
बुधवार, जनवरी 22, 2025
0
Tags