मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के मेजारोड बाजार व उरुवा बाजार में महाकुम्भ मेले से निकल रहे बाहरी श्रद्धालुओं के कार का काफिला इन दिनों क्षेत्र में भयंकर रूप से देखा जा रहा है। जिससे मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर प्रमुख बाजारों में जाम की भयंकर स्थिति है। मेजारोड बाजार में जाम खुलवाने व यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर चौकी प्रभारी मेजारोड अंकुश कुमार पुलिस टीम के साथ डटे रहे।
बता दें कि महाकुम्भ मेले से निकल रहे झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों के वाहनों का कतार इन दिनों क्षेत्रीय बाजारों में सुबह से शाम तक देखा जा रहा है। उतनी ही कारें महाकुम्भ मेले की तरफ जा रही हैं तो उतनी ही कारें महाकुम्भ मेले से अपने गंतव्य को लौट रहे हैं।