कुंभनगर (राजेश शुक्ल/राजेश सिंह)। देश-विदेश से संगम में पुण्य की डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगमता के दृष्टिगत महाकुंभ मेला क्षेत्र के बाद शहर को भी नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। यह व्यवस्था मंगलवार शाम पांच बजे से लागू कर दी गई, जो बुधवार शाम तक रहेगी। यानी इस दौरान सामान्य यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा, लेकिन आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को परिचालन की अनुमति रहेगी। मरीज को अस्पताल पहुंचाने में भी कोई रुकावट नहीं आएगी। बुधवार शाम के बाद सड़कों पर स्नानार्थियों की भीड़ के अनुसार नो व्हीकल जोन का समय बढ़ाया भी जा सकता है। कल्पवासियों के वाहनों को मुख्य स्नान पर्व की समाप्ति अथवा श्रद्धालुओं के सकुशल गंतव्य तक पहुंचने बाद मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा। इससे पहले आने वाली गाड़ियों को पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। कल्पवासियों के लिए ट्रैक्टर और उससे छोटे वाहन ही अनुमन्य किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील किया है कि बहुत जरूरी होने पर अपने घर से वाहन लेकर निकलें। अनावश्यक रूप से शहर में भ्रमण न करें।
विमान से आने वाले श्रद्धालु होटल, पार्किंग तक जाएंगे
वमान से आने वाले श्रद्धालु एयरपोर्ट के बाहर से टैक्सी लेकर होटल और निकटस्थ पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे। जिन श्रद्धालुओं ने होटल में पहले से बुकिंग कराई है, उन्हें होटल तक जाने की अनुमति रहेगी। बाकी अन्य लोगों के वाहनों को पार्किंग स्थल पर खड़ा करना होगा। एयरपोर्ट तक जाने में कोई असुविधा नहीं होगी। माघी पूर्णिमा को लेकर शहर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात योजना
लखनऊ, अयोध्या, प्रतापगढ़, कानपुर (कोखराज से छभ्-2 होकर डायवर्जन) मार्ग
आने का मार्ग- मलाकहरहर से स्टील ब्रिज फाफामऊ से मजार चौराहा से सलोरी ब्रिज से रिवरफ्रंट से बायें मुड़कर अनंत माधव मार्ग पीपा पुल नंबर 20 पारकर संगम लोअर मार्ग से सेक्टर 18-11 तक। जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से पीपापुल नंबर 18 भारद्वाज मार्ग पारकर रिवरफ्रंट से सलोरी ब्रिज से मजार चौराहा से चन्द्रशेखर आजाद सेतु से होकर अपने गंतव्य को वापस जाएंगे।
कौशांबी मार्ग
आने का मार्ग- कानपुर हाईवे से होते हुए हाई कोर्ट ओवर ब्रिज से मजार चौराहा होते हुए सलोरी ब्रिज से रिवरफ्रंट से बाएं मुड़कर अनंत माधव मार्ग पीपा पुल नंबर 20 पारकर संगम लोअर मार्ग से सेक्टर 18-11 तक। जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से पीपा पुल नंबर 18 भारद्वाज मार्ग पारकर रिवरफ्रंट से सलोरी ब्रिज से मजार चौराहा से हाई कोर्ट ओवरब्रिज पारकर अपने गंतव्य को वापस जाएंगे।
जौनपुर मार्ग
आने का मार्ग- सहसों से दाहिने मुड़कर थरवई से गारापुर रोड होते हुए हेतापट्टी मार्ग से दाहिने मेला क्षेत्र में प्रवेश करते हुए संगम लोअर मार्ग से सेक्टर 18-11 तक । जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से मुक्ति मार्ग होते हुए समयामाई मार्ग से समयामाई पार्किंग से गारापुर रोड से अंटा चौराहा से भैरव कुआं से सहसों चौराहा से सहसों से होकर अपने गंतव्य को वापस जाएंगे।
वाराणसी मार्ग
आने का मार्ग - अंदावा चौराहा से ओल्ड जीटी से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर मुक्ति मार्ग होते हुए सेक्टर 18-11 तक।जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से संगम लोअर मार्ग से ओल्ड जीटी मार्ग होते हुए अंदावा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को वापस जाएंगे।
मिर्जापुर, रीवा मार्ग
आने का मार्ग- लेप्रोसी चौराहा से न्यू यमुना ब्रिज से शास्त्री सेतु से कटका तिराहा से यू-टर्न लेकर ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर मुक्ति मार्ग होते हुए सेक्टर 18-11 तक। जाने का मार्ग- मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से संगम लोअर मार्ग से ओल्ड जीटी मार्ग होते कटका तिराहा से शास्त्री सेतु से न्यू यमुना ब्रिज से लेप्रोसी चौराहा से अपने गंतव्य को वापस जाएंगे।
इन स्थानों पर बनाई गई है पार्किंग
जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग), सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
मीरजापुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख, ओमेंक्स सिटी पार्किंग, गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी। यहां वाहनों को खड़ा करके पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी, महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग, मीरखपुर कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होकर अरैल बांध से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
कानपुर-कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग, इलाहाबाद डिग्री कालेज मैदान, पार्किंग दधिकांदो मैदान पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
लखनऊ-प्रतापढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग, नागवासुकी पार्किंग, बक्शी बांध कछार पार्किंग, बड़ा बागड़ा पार्किंग 01/02/03, आईईआरटी पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल नवास की मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
शिव बाबा पार्किंग में वाहनों को पार्क कराया जाएगा। इसके बाद संगम लोवर मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे । संगम आने का पैदल मार्ग रू संगम आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे। संगम से वापसी का पैदल मार्ग रू संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलाकिंग वापसी मार्ग त्रिवेणी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को वापस जा सकेंगे। संगम मेला क्षेत्र में जाने के लिए प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क एवं निकास मार्ग त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है। मुख्य स्नान पर्व के दिन अक्षयवट दर्शन के लिए बंद रहेगा। बड़े हनुमान मंदिर का भी शिखर दर्शन होगा। माघी पूर्णिमा मुख्य स्नान पर्व है। स्नानार्थियों की भीड़ लगातार आ रही है, जिनकी सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। प्रशासनिक और चिकित्सकीय वाहनों को अनुमति रहेगी। कल्पवासियों के वाहन बुधवार के बाद मेले में आएंगे। -राजेश द्विवेदी, एसएसपी महाकुंभ