मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लटकते हाईवोल्टेज तारों से अक्सर होने वाली घटनाओं के बावजूद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का ध्यान लटकते तारों की ओर नहीं जा पाता। विभाग को संभवतः बड़े हादसे का इंतजार है।
मांडा खास ग्राम पंचायत के हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित चफला गांव में हाई वोल्टेज तार नीचे तक लटक रहे हैं। लटकते तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। लटकते तारों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि चफला गाँव के खेतों से हाई वोल्टेज लाइन निकली है। किसान अपने ट्रैक्टरों से खेतों में जोताई करते समय जान का ख़तरा महसूस करते हैं। नीचे लटकते तारों की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। तारों के नीचे से गुजरने वाला इनकी चपेट में आ सकता है।
चफला गाँव के राम प्रसाद , मुकेश कुमार मौर्या , लालजी, पप्पू सहित अन्य तमाम किसानों ने बताया कि वे खेतों में जोताई का काम करते हैं। काम पर जाते समय व लौटते हुए उनको ट्रैक्टर लेकर लटकते इन्हीं हाईवोल्टेज बिजली के तारों के नीचे से जान जोखिम में डालकर गुजरना होता है। हाटा उपकेंद्र के बिजली विभाग के जेई साधुराम को कई बार तारों को सही करने के लिए किसानों ने कहा, लेकिन स्थिति जस की तस है। मामले की पूरी जानकारी एसडीओ धर्मेंद्र कुमार मौर्या को भी दे दी गई है । किसानों ने विभागीय अधिकारियों से लटकते हाईवोल्टेज तार अविलंब ठीक कराने की मांग की है।