Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भारत के सामने भीगी बिल्‍ली बन जाते हैं ‘बांग्‍ला शेर’, आंकड़े देख कांप रही ‘शांतो ब्रिगेड’

sv news

नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत भले ही 19 फरवरी, बुधवार से हो चुकी हो पर भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। अपने पहले मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी पड़ोस मुल्‍क बांग्‍लादेश से टकरागी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में यह मैच दोपहर 2रू30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले दोपहर 2 बजे होगा। मैच से पहले फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि भारत और बांग्‍लादेश के बीच अब तक कितने वनडे खेले गए हैं। किस टीम का पलड़ा भारी है।

भारत को हराना जरा भी आसान नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में पलड़ा काफी भारी है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक 41 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने 32 अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर बांग्‍लादेश टीम सिर्फ 8 मैच ही जीत सकी है। एक मैच को कोई नतीजा नहीं निकला है। आंकड़ो से साफ है कि दोनों टीमों के बीच हुए मैच बांग्‍लादेश टीम सिर्फ 20 प्रतिशत मुकाबले ही जीत सकी है।

हेड टू हेड के आंकड़े 

कुल मैचः 41

भारत ने जीतेः 32

बांग्‍लादेश ने जीतेः 8

बेनतीजा रहेः 1

दुबई में 2 मैच खेली हैं दोनों टीम

दुबई के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मैच खेले गए हैं। एशिया कप 2018 के इन दोनों ही मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। पहले वनडे में भारत ने बांग्‍लादेश को 7 विकेट से हराया था। एशिया कप 2018 के फाइनल में भारत ने बांग्‍लादेश को 3 विकेट से मात दी थी। ऐसे में साफ है कि दुबई में बांग्‍लादेश के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा।

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश की संभावित प्‍लेइंग 11

तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जेकर अली/तौहीद हृदोय, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तंजीम साकिब/मुस्तफिजुर रहमान।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad