प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। नगर में कपड़ा करोबारी से मारपीट, जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घर के पास ड्रिंक करने से मना करने पर हमलावरों ने करोबारी से मारपीट की। साथ ही घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट में कई लोगों को चोट लगी है। हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चक बहादुरगंज इलाके में रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी आबिद कमाल का घर है। बताते हैं कि आबिद के घर के पास 8 से 10 लोग ड्रिंक कर रहे थे। आपस में कहासुनी कर हंगामा करने लगे तो आबिद ने बाहर निकल उन्हें मना किया। इसके बाद उन लोगों ने आबिद के साथ रहे आजाद को जमकर पीटना शुरू कर दिया। आबिद ने रोका तो उन पर हमला किया गया। आबिद अपने घर में भागे तो हमलावर भी घुस पड़े और पूरे परिवार को पीटने लगे। मारपीट कर वह लोग निकल भागे। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। कारोबारी ने तहरीर दी है। मारपीट की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।