Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उमेश पाल की हत्या के दो साल बाद भी पुल‍िस की पकड़ से दूर हैं तीन लेडी डॉन

SV News

अतीक की बेगम पर घोष‍ित है 50 हजार की इनाम

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड की दूसरी पुण्यतिथि आज यानी क‍ि सोमवार को है। सुलेमसराय स्थित गेस्ट हाउस में सुबह दस बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हालांकि, उमेश पाल की हत्या के मामले में अभी माफिया अतीक अहमद के कुनबे की तीन लेडी डान शाइस्ता, जैनब व नूरी फरार हैं।
साथ ही बमबाज गुड्डू मुस्लिम का भी पता नहीं है। इन सभी की तलाश में पुलिस, एसओजी व एसटीएफ की टीम भी लगी हुई है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है।
आपको बता दें क‍ि सुलेमसराय में 24 फरवरी 2023 को अधिवक्ता उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली व बम मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके साथ गनर संदीप निषाद व राघवेंद्र सिंह की भी हत्या की गई थी।
इस मामले में माफिया अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ, पुत्र असद, पत्नी शाइस्ता, बहन नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अरबाज समेत कइयों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश समेत विभिन्न धाराओं में धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने असद समेत कई को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की काल्विन अस्पताल परिसर में हत्या कर दी गई थी। उधर, पुलिस ने शाइस्ता, नूरी, जैनब व गुड्डू मुस्लिम पर इनाम घोषित कर दिया।
हालांक‍ि अभी तक अतीक के पर‍िवार की यह तीनों लेडी डॉन पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने बताया कि सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन क‍िया गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता शामिल हुए।
आपको बता दें क‍ि कुछ द‍िनों पहले माफिया अतीक अहमद के भांजे जका को पूरामुफ्ती पुलिस ने मरियाडीह से गिरफ्तार किया था। उसे रंगदारी मांगने के मामले में पकड़ा गया था। पूछताछ में अतीक के भांजे जका ने बताया था कि सात महीने पहले वह दिल्ली गया था। वहीं रेलवे स्टेशन पर मामी शाइस्ता परवीन से उसकी मुलाकात हुई थी।
शाइस्ता के बारे में उसने कुछ ऐसी बातें पुलिस को बताईं, जिससे दिल्ली में ही उसकी मौजूदगी की पूरी संभावना है। माफिया अतीक अहमद व अशरफ भी फरारी के दौरान दिल्ली में ही छिपते थे। संभावना है कि उसे अपने पति के ठिकानों के बारे में बखूबी जानकारी है और उसने भी वहीं पर अपना ठिकाना बना रखा है। शाइस्‍ता पर 50 हजार का इनाम भी घोष‍ित है। पहले ये इनाम 25 हजार था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad