सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज समूह द्वारा बहुत ही अनोखी पहल किया गया।सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज समूह द्वारा महाकुंभ प्रयागराज मेला क्षेत्र में श्रद्वालुओं के लिए आने जाने के लिए नि: शुल्क वाहन व्यवस्था एवं भंडारे का आयोजन किया गया। सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज समूह जो कि इंटरमीडिएट कॉलेज सराय बंशी 2009 बैच और पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज मोतिहाँ के 2011बैच में साथ पढ़ें हुए पुरातन छात्रों का समूह है। जिसका उद्देश्य है समाज में सकारात्मक कार्य द्वारा सामाजिक बदलाव लाना और समाज के प्रति एक सच्चे जागरुक नागरिक कर्तव्यो का निर्वहन करना है। सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज समूह के करीब दो दर्जन मित्रों ने पूरी जिम्मेदारी और निस्वार्थ भाव से मानव कल्याण हेतु श्रद्धालुओं की तन मन और धन से अतिथि सत्कार किया।कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक से आये हूये श्रद्धालुओं तक अपनी सेवाओ को पहुंचाया। जो कि भारतीयता की पहचान अनेकता में एकता का जीवंत उदाहरण हैं। पूरे देश भर से आये हुए श्रद्धालुओ ने इस सेवा का लाभ प्राप्त किये और बहुत प्रसन्न हुए। श्रद्धालुओं ने सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज के इन जागरूक मित्र मंडली के सदस्यों का गुणगान करते हुए बहुत सारा आशीर्वाद दिये। महाकुंभ प्रयागराज में मां गंगा का आशीर्वाद लेने आये हुए भक्तगणों ने इस नेक कार्य के लिए सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज की काफी सराहना की और अपना अनुभव साझा किए।
उक्त अवसर पर सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज के संस्थापक संदीप गुप्ता (सोनू), संस्थापक सदस्य अरूण कुमार विश्वास, विशाल गोस्वामी उर्फ नारायण सरकार,निक्की मिश्रा, सचिन यादव, संतोष कुशवाहा,पवन कुशवाहा, वसीम अंसारी , भोला पटेल मौजूद रहे एवं टीम के कर्मठ सदस्य शेष पटेल, शिव प्रकाश पटेल, संदीप (सैंडी), आयुष सिंह राणा, लार्ड शिवा, मदन, जुबेर (आटो संचालक), अनुराग मिश्रा, विष्णु बिंद, गुलाम मुस्तफा, विपिन शर्मा, नितीन, सिब्बू, जितेन्द्र, अनुज, शिवबहादुर, योगेश, शिवरत्नम, राजा, पंकज आदि उपस्थित रहे।