बारा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड शंकरगढ़ के नीबी गांव में बांदा रोड पर पीपीजीसीएल के पास बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा महाकुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। यह भंडारा लगभग सुबह 7:00 बजे से लेकर करीब 11बजे रात तक चलाया गया। भंडारे में आए हुए श्रद्धालुओं ने बड़े ही प्रेम पूर्वक से प्रसाद लिया। इस भंडारे का आयोजन क्षेत्र के जाने-माने उद्योगपति राजू सिंह, विहिप यमुनापार जिला अध्यक्ष नित्यानंद, जिला सह मंत्री मनोज सिंह, शुभम पांडे, वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार, समाजसेवी वीरेंद्र दुबे (प्रधान), पिटुं तिवारी,वीरेंद्र मिश्रा, राजुल मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, विजय शंकर पांडे उर्फ फंटू महाराज, मोनू चौबे, राम सिंह कबीर,चेतन दूबे,असुंल पांडे,लल्ली महराज, आदर्श, आदि विहिप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।