Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सड़क किनारे गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो कार, मचा हड़कंप

SV News

सैदाबाद प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के सैदाबाद - ढोकरी से लीलापुर होते हुए अंदर से अंदावा और झूंसी निकलने वाली मार्ग पे संगम से वापसी होते हुए सैदाबाद के करीब ढ़ोकरी कछार में मोड़ पर रविवार को सुबह तड़के ही एक झारखंड नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित चाल होने के कारण गड्ढे में जा गिरी।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि कार संगम से वापस लौट रही थी जिसमें कुछ सवारी भी थे । कार की गति अति तीव्र थी जिसके कारण चालक सही तरीके से कार को कंट्रोल नहीं कर सका। कार, चालक के नियंत्रण में न होने के कारण सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा तब तक कई कई श्रद्धालुओं की गाड़ी और स्थानीय लोग वहां पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि कार में सवार किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार का चोट नहीं पहुंचा सब के सब सेफ बच गए। कार पूरी तरह से पलट जाने के कारण काफी ज्यादा नुकसान हो गया है तथा पलटी हुए कार में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को एन एस यू आई के प्रदेश सचिव गौरव यादव के द्वारा क्षेत्रीय कार से बनारस भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि कार में आए हुए श्रद्धालु बनारस के ही थे। कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाया गया। जानकारी मिलने तक कार गड्ढे से बाहर नहीं निकली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad