पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई की गोरेगांव पुलिस को अज्ञात शख्स से ईमेल मिला, जिसमें शिवसेना प्रमुख की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।धमकी भरे ईमेल गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशनों के साथ-साथ मंत्रालय को भी भेजे गए थे। ईमेल मिलने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई। क्राइम ब्रांच समेत तमाम एजेंसियां जांच में जुटी गई हैं।
बढ़ा दी गई शिंदे की सुरक्षा
धमकी के बाद मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी धमकी भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए ईमेल आईडी के आईपी एड्रेस का पता लगा रहे हैं। शिंदे के इर्द-गिर्द सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। जांच जारी है।
एक महीने पहले भी मिली थी धमकी
पिछले कुछ दिनों में राजनीतिक नेताओं को धमकी भरे कॉल और ईमेल मिलने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले, जनवरी 2025 में, एक 24 वर्षीय युवक, हितेश प्रकाश ढेंडे, ने सोशल मीडिया पर एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की थी।
वहीं इस मामले में ठाणे के डीसीपी प्रशांत कदम ने कहा, आरोपी ने अपने दोस्त के मोबाइल का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ धमकी भरा वीडियो पोस्ट किया। श्रीनगर में एफआईआर दर्ज की गई है।
दिल्ली दौरे पर एकनाथ शिंदे
फिलहाल एकनाथ शिंदे रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। भाजपा के मंच पर महाराष्ट्र से फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी शामिल हुए। पिछले कुछ दिनों से एकनाथ शिंदे की नाराजगी की खबरें थीं. देवेंद्र फडणवीस की कई बैठकों में वह शामिल नहीं हुए थे।