नई दिल्ली। भारतीय टीम चौपियंस ट्रॉफी के लिए इस समय दुबई में है जहां उसे अच्छी खबर नहीं मिली है। भारतीय टीम के सहायक कोच मोर्ने मोर्कल के पिता का निधन हो गया है। वह दुबई से दक्षिण अफ्रीका चले गए हैं। अभी पता नहीं कब वापस आएंगे। इससे पूरी टीम में शोक की लहर है।
मोर्केल की वापसी कब होगी ये कहना मुश्किल है। अहम टूर्नामेंट से पहले ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। मोर्केल के न रहने से टीम के गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस बात में कोई दो राय नहीं है। मोर्केल के जाने से बाकी के कोचिंग स्टाफ का भार बढ़ गया है। टीम इंडिया इस दुख को पीछे छोड़ते हुए अपना पूरा ध्यान मैच पर लगाना चाहेगी। टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच की तैयारी भी शुरू कर दी है। टीम पिछले दो दिनों से लगातार नेट्स पर पसीना बहा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को टीम को मैदान पर उतरना है। देखना होगा कि मोर्केल की कमी हेड कोच गौतम गंभीर किस तरह से पूरी करेंगे। क्या कोई अतिरिक्त सदस्य कोचिंग स्टाफ से जुड़ने के लिए दुबई भेजा जाएगा या नहीं।
पाकिस्तान से मुकाबला है अहम
भारत के जिस मुकाबले का इतंजार सभी को है वो मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस दिन भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पिछली बार जब ये दोनों टीमें चौंपियंस ट्रॉफी में टकराई थीं तब पाकिस्तान को जीत मिली थी। ये मौका चौंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल का था। उस समय सरफराज अहमद की कप्तानी वाली टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को मात दे दी थी। पाकिस्तान भी किसी भी की कीमत पर इस मैच को हल्के में नहीं लेगी। वह जानती है कि इस मैच के क्या मायने हैं। पाकिस्तान का आईसीसी टूर्नामेंट्स में रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा नहीं है। टीम की कोशिश होगी कि वह इसे सुधारे और एक बार फिर भारत को मात दे। इसी मैदान पर पाकिस्तान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप-2021 में हराया था। वह किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत पर पहली और अभी तक इकलौती जीत है।