Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभ: 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर सीएम योगी ने दी बधाई

 

sv news

कुम्भ नगर (राजेश शुक्ला)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पुण्य की डुबकी लगाने पर सभी को बधाई दी है। आपको बता दें क‍ि 34 द‍िनों में ही श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ पार कर गया है। अभी महाकुंभ का समापन होने में 11 द‍िन शेष है।

sv news

उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा... ''भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता, समता और समरसता के जीवंत प्रतीक महाकुंभ, प्रयागराज में अब तक पावन त्रिवेणी में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।''

सीएम ने क‍िया ट्वीट

उन्होंने आगे लिखा... ''भारत की कुल जनसंख्या में 110 करोड़ नागरिक सनातन धर्मावलंबी हैं और उसमें से 50 करोड़ से अधिक नागरिकों द्वारा संगम में पवित्र स्नान उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति महान सनातन के प्रति दृढ़ होती आस्था का परिचायक है। वास्तविक अर्थों में भारत की लोक आस्था का यह अमृतकाल है।

एकता और आस्था के इस ''महायज्ञ'' में पवित्र स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! मानवता के इस महोत्सव के सकुशल आयोजन में सहभागी महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेशवासियों को बधाई! भगवान तीर्थराज प्रयाग सभी की मनोकामना पूर्ण करें!''।

sv news

50 करोड़ पार कर गया आंकड़ा

आपको बता दें क‍ि यह पावन संगम की धर्म धरा है, जहां शुक्रवार को धर्म, अध्यात्म एवं आस्था का महासंगम हुआ। शाश्वत और चैतन्य ऊर्जा के दिव्य स्रोत महाकुंभ के दौरान 50.11 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का महारिकॉर्ड बना। सनातन संस्कृति के महापर्व महाकुंभ में आस्थावान की डुबकी ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

शुक्रवार को त्रिजटा स्नान पर्व पर 96.98 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। तीर्थराज प्रयागराज की धरती पर पिछले माह 13 जनवरी से आयोजित हो रहा दिव्य-भव्य व नव्य धार्मिक, सांस्कृतिक समागम 'महाकुंभ 2025' अब इतिहास रच चुका है। यहां अब तक 50.11 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम की है।

महाकुंभ मेला त्रिजटा स्नान पर्व पर संगम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

यह 50.11 करोड़ से अधिक की संख्या किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन में मानव इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता बन चुकी है। इस विराट समागम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुनिया में केवल भारत और चीन की जनसंख्या ही यहां आने वाले लोगों की संख्या से अधिक है।

गंगा, यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब उस शिखर के भी पार पहुंच गया है, जिसकी महाकुंभ से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई थी। सीएम योगी ने पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार जो भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, वह स्नानार्थियों की संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा।

महाकुंभ मेले में अरैल घाट से गंगा में स्नान करते श्रद्धालु। 

60 करोड़ पार कर सकता है आंकड़ा

उन्होंने शुरुआत में ही 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। बता दें कि उनका यह आंकलन 11 फरवरी को ही सच साबित हो गया था। वहीं शुक्रवार को यह संख्या 50.11 करोड़ के ऊपर पहुंच चुका है। अभी महाकुंभ में 11 दिन और एक महत्वपूर्ण स्नान पर्व शेष है। पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की यह संख्या 55 से 60 करोड़ के ऊपर जा सकती है।

यदि अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो सर्वाधिक आठ करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था। एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई। इसके अलावा वसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई थी। वहीं माघी पूर्णिमा के महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर भी दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पावन स्नान किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad