Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुंभः अब तक 4.50 लाख यात्रियों की विमानों से हुई आवाजाही

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज एयरपोर्ट में यात्रियों की आवाजाही का एक नया कीर्तिमान बन गया है। यहां महज 42 दिन में विमानों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या तकरीबन 4.50 लाख पहुंच चुकी है।

महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज एयरपोर्ट में यात्रियों की आवाजाही का एक नया कीर्तिमान बन गया है। यहां महज 42 दिन में विमानों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या तकरीबन 4.50 लाख पहुंच चुकी है। खास बात यह है कि इस दौरान यहां रिकार्ड 2106 विमानों का आवागमन हुआ। आधिकारिक रूप से महाकुंभ 26 फरवरी तक है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यात्रियों की आवाजाही का आंकड़ा अगले चार दिन में पांच लाख को पार कर सकता है।

महाकुंभ में सड़क और रेलमार्ग के साथ ही हवाई सफर करने वालों का भी कीर्तिमान बन रहा है। विमानों की आवाजाही का आलम यह है कि यहां देश के बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर एक-एक दिन में 100 से ज्यादा विमानों की आवाजाही हो जा रही है। 15 से 22 फरवरी की अवधि में यहां हर रोज सौ से ज्यादा विमानों का आवागमन हुआ। बता दें महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा लोगों का स्नान हो चुका है।

हजारों की संख्या में यहां विमान से यात्री पहुंच रहे हैं। प्रयागराज आने के लिए शेड्यूल विमानों के साथ चार्टर विमानों की लाइन लगी है। महाकुंभ मेला अवधि में अब तक रिकार्ड 1416 चार्टर विमान आ चुके हैं। शेड्यूल विमानों की संख्या को जोड़ लिया जाए तो अब तक प्रयागराज एयरपोर्ट में 13 जनवरी से 22 फरवरी 25 की अवधि में 3522 विमानों की आवाजाही हो चुकी है।

इस तरह से औसतन यहां हर रोज 84 के आसपास विमानों का आवागमन हुआ है। फिलहाल महाकुंभ अवधि में प्रयागराज एयरपोर्ट में 22 फरवरी तक 04 लाख 49 हजार 683 यात्रियों की आवाजाही हो चुकी है। 13 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य यहां 695 विमानों से 98550 यात्रियों की आवाजाही हुई, जबकि एक फरवरी से 22 फरवरी के बीच 2106 विमानों से यात्रियों की संख्या का आंकड़ा 3.51 लाख पहुंच गया।

उधर 22 फरवरी को यात्रियों की आवाजाही की संख्या 24605 पहुंच गई। प्रयागराज एयरपोर्ट में एक ही दिन में यह यात्रियों की आवाजाही की सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान यहां 146 शेड्यूल और 77 नॉन शेड्यूल विमानों का आवागमन हुआ। यहां आने वाले यात्रियों की संख्या 12361 एवं जाने वालों की संख्या 12244 रही। शनिवार को इंडिगो के 42, एलाइंस एयर के 12, अकासा एयर के 8, स्पाइस जेट के 38 एवं एयर इंडिया के 46 विमानों का आगमन एवं प्रस्थान हुआ। तकनीकी कारणों से एयर इंडिया का एक विमान निरस्त भी हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad