चंदौली (राजेश यादव)। पी डी ए संस्थापक, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 383 विधानसभा चकिया, क्षेत्र पंचायत शहाबगंज,ग्राम पंचायत सारिंगपुर में जन चौपाल लगाया गया। पी डी ए जन चौपाल में बाबा साहब बीआर अंबेडकर को याद करते हुए पिछड़ा दलित अल्पसंख्यकों के गरीब भाइयों, महिलाओं ,बुजुर्गों ,नौजवानों के हक अधिकार,रोजगार ,जातिगत गणना के लिए और 2027 में यूपी का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाने के लिए सभा का आयोजन किया गया। सभा के आयोजन में वर्तमान सरकार की असफलता को उखाड़ फेंक कर आगामी चुनाव में सपा की सरकार लाने के लिए संबोधित किया गया।
इस कार्यक्रम में सम्मिलित प्रभु नारायण यादव विधानसभा अध्यक्ष ,दशरथ सोनकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,महेंद्र कुमार राव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जमील अहमद, गोपाल खरवार, रामसहारे यादव अध्यक्ष, विनोद यादव सेक्टर प्रभारी,चंद्रभान पटेल, छांगुर यादव,महेंद्र यादव छब्बू सोनकर सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभु नारायण यादव द्वारा किया गया।