मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर और घाटों की ओर भी दो किमी से अधिक लंबी कतार हर ओर थी। श्रद्धालुओं के अविरल जनप्रवाह के चलते शहर में हर ओर पूरे दिन से देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। गोदौलिया से दशाश्वमेध, गोदोलिया से सोनारपुरा, रामापुरा, मैदागिन से बाबा दरबार व बाबा कालभैरव मंदिर से मैदागिन तक भक्तों की अटूट दोहरी कतार लगातार बनी हुई थी। मंदिर प्रशासन ने वृद्धजनों को कराया सुगम दर्शन, बाल श्रद्धालुओं में बांटे फल, चाकलेट
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने कई वृद्ध भक्तों से बातचीत कर उनसे व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया तो कतारों में वृद्धजनों व गोद में बच्चे लिए अभिभावकों के सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। मंदिर न्यास की ओर से धाम में आए बाल भक्तों को महादेव के आशीर्वाद रूपी चाकलेट, फलों के रस बांटने का क्रम जारी रहा।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर द्वारा संकल्पित प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक आराधना का अटूट क्रम निरंतर जारी रहा। शास्त्रोक्त विधि से पूजन अर्चन के पश्चात मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने धाम में स्थित श्रीअविमुक्तेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक के पश्चात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर की आरती की। इस दौरान रुद्र मंत्रोच्चार से धाम गुंजायमान रहा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह सोमवार शाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं। उन्होंने विधि-विधान से बाबा का दर्शन-पूजन किया। धाम परिसर का भ्रमण कर उसकी भव्यता को निहारा। उन्होंने धाम परिसर के सौंदर्य तथा व्यवस्था की सराहना की। काशी में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा ताकि कोई अव्यवस्था न हो। महापौर अशोक तिवारी साथ मौजूद थे।