नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों से दहशत में आए लोग काफी देर तक घरों से बाहर रहे। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की है। इसके साथ ही, सोमवार को सुबह आए भूकंप के बाद संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। भूकंप के झटके सोमवार सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। वही, भूकंप की तीव्रता 4.0 मैग्नीट्यूड मापी गई है।
कितनी थी भूकंप की तीव्रता?
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। किसी तरह के नुकसान या घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में था। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है। दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, उम्मीद है आप लोग सुरक्षित होंगे, दिल्ली। साथ ही दिल्ली पुलिस ने किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया है।
भूकंप का केंद्र राजधानी का धौला कुआं क्षेत्र था। कम तीव्रता वाले भूकंप में भी लोगों को भयावह अनुभव हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। कुछ सेकंड तक चले ये झटके इतने शक्तिशाली थे कि रिहायशी इलाकों में भी महसूस किए जा सके, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई थी।