Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कैच लपकने की कोशिश में रचिन रवींद्र से हुई बड़ी चूक, चेहरे पर लगी गेंद, बुरी तरह हुए घायल

sv news

नई दिल्ली। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र चोटिल हो गए। गेंद लगने की वजह से उनके चेहरे से खून बहने लगा। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर की है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र बुरी तरह घायल हो गए। चेहरे पर गेंद लगने की वजह से वह चोटिल हो गए। इस दौरान खून भी बहता देखा गया। बता दें कि, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला शनिवार को लाहौर में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच को कीवियों ने 78 रन से जीत लिया।

गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र चोटिल हो गए। गेंद लगने की वजह से उनके चेहरे से खून बहने लगा। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर की है। खुशदिल शाह के डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ हवा में एक शॉट खेला। गेंद को हवा में देखकर रचिन ने उसे लपकने की कोशिश की, लेकिन वह सही पोजिशन नहीं लेने के कारण चूक गए और गेंद सीधा जाकर उनके चेहरे से टकराई और वह बुरी तरह घायल हो गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ग्लेन फिलिप्स (106’), डेरिल मिचेल (81) और केन विलियम्सन (58) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 330 रनों का स्कोर तैयार किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर सिर्फ 252 रन ही बना सकी। कीवियों के लिए मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि ब्रेसवेल को दो और ग्लेन फिलिप्स को एक सफलता मिली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad