विधानसभा चकिया के पचपरा में पी डी ए पर चर्चा
शहाबगंज, चंदौली (राजेश यादव)। 383 विधानसभा चकिया न्याय पंचायत खखडा के ग्राम पंचायत पचपरा में पी डी ए की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की श्रृंखला में लोगों को जागरूक किया गया। जिससे कि लोग अपने हक एवं अधिकार को लेकर अपना सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, बौद्धिक संपदा को विकसित कर सकें।
पी डी ए चर्चा में मनरेगा मजदूरी बढ़ाना, पुरानी पेंशन बहाल करना, जातिगत जनगणना , किसानों के लिए जी एस टी मुक्त खेती की व्यवस्था करना सामिल रहा। इस कार्यक्रम में तमाम लोगों ने अपनी बातों को रखे। पी डी ए चर्चा में मैं मुख्य रूप से अल्पसंख्यक सचिव महमूद आलम, सचिव त्रिलोकी पासवान,जोन प्रभारी रामसहारे यादव, सेक्टर प्रभारी विनोद यादव, ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिंह मुखिया, टोनी खरवार,प्रेम नारायण यादव , त्रिभुवन यादव,के अलावा बहुत ही संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनाथ सिंह , मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव जमील अहमद,प्रभु नारायण यादव विधानसभा अध्यक्ष तथा संचालन महासचिव मुस्ताकअहमद खान के द्वारा किया गया।