सोनभद्र। युवक अपने दुकान मालिक को बाइक से कहीं छोड़ने गया था। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। मोबाइल के माध्यम से युवक की शिनाख्त हुई। परिजनों में कोहराम मच गया। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसिद्धी पेट्रोल पंप के पास राबर्ट्सगंज-खलियारी संपर्क मार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक का सिर बुरी तरह फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मियाज (19) पुत्र शौकत अली, निवासी रामगढ़, मुसलमान मोहल्ला की रामगढ़ कस्बे में कपड़े की एक दुकान पर काम करता था। सोमवार को वह अपने दुकानदार शाहीन को बाइक से राबर्ट्सगंज छोड़ने गया था। लौटते समय परसिद्धी पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग के किनारे खड़े बालू लदे ट्रक से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क पर गिरते ही उसका सिर फट गया। वहीं बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पन्नूगंज पुलिस को सूचना दी। इस बीच, रामगढ़ कस्बे में भी युवक की मौत की खबर फैल गई। मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई, जिसके बाद परिवार को सूचित किया गया। मृतक के पिता शौकत अली ने बताया कि मोबाइल में फोटो देखकर उन्होंने अपने बेटे को पहचाना और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान पन्नूगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पन्नूगंज के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम शंकर मिश्रा ने दुर्घटना की सूचना नई बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संजय सिंह को दी। पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस चौकी ले जाया गया। मियाज पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। वह अपने बड़े भाई को दहेज में मिली बाइक से दुकानदार को छोड़ने गया था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता गहरे सदमे में चले गए। वहीं, मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक की तलाश जारी है।