मिर्जापुर (रविन्द्र जायसवाल)। बिंध्याचल मीरजापुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी नदिनी अंतर्गत जोपा गाँव में खान विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। खान निरीक्षक लक्ष्मीशंकर एवं बृजेश गौतम ने नदिनी पुलिस चौकी के सिपाहियों को लेकर जोपा गाँव में गंगा की तराई में छापेमारी की। इस दौरान अवैध बालू खनन और परिवहन की गतिविधियों का पता चला, लेकिन टीम के आने की भनक पहले ही मिल जाने से कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। खान निरीक्षकों ने बताया कि जल्द ही अवैध बालू खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खनन विभाग की टीम ने जोपा गाँव बालू प्लाटों का किया औचक निरीक्षण
बुधवार, फ़रवरी 19, 2025
0
Tags