Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उपरौध राजबहा के हेड के गांवों तक पहुंचा पानी, टेल पर बसे किसान परेशान

 

sv news

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)।  उपरौध राजबहा की कुछ नहरों के हेड पर बसे गांवों में पानी आया, जबकि टेल पर बसे तमाम गांवों की खेती अभी पानी की प्रतीक्षा में है।  नहरों के कुछ भाग में अभी मरम्मत का काम होने से पानी की आपूर्ति रोकी गयी है। 

सोनभद्र जनपद के सिरसी जलाशय से संबद्ध मांडा के उपरौध राजबहा की कुछ नहरों के हेड पर बसे गांवों तक पानी आ जाने से संबंधित गांवों के किसानों में काफी खुशी है। दसवार माइनर के मोजहरा, लतीफपुर आदि  गांवों के सामने मरम्मत का काम चलने से अभी सिंचाई अधिकारियों ने पानी रोका है।  इसके अलावा मझिगवां,  बदौआ माइनर के टेल पर बसे गांवों तक पानी न पहुँच पाने से इन नहरों के हेड पर बसे किसानों में काफी निराशा है।  उपरौध राजबहा के अलावा उमापुर पंप कैनाल से संबंधित बामपुर माइनर,  आहोपुर, उमापुर, कनेवरा, दिघिया आदि गांवों की नहरों में पानी न छोड़े जाने से किसानों में काफी निराशा है।  इसके अलावा देवरी स्थित गुलरिया जलाशय से संबंधित तिसेन तुलापुर माइनर, सिकरा माइनर, बघौरा माइनर आदि में पानी न छोड़े जाने से नहरों में धूल उड़ रही है और खेती सूख रही है, जिससे किसानों में काफी चिंता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad