नालों के पानी शुद्ध करके ही गंगा में छोड़ रहे; आज महाकुंभ में 1 करोड़ ने डुबकी लगाई
प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। संगम में नावों का जाम लगा है। आज यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संगम स्नान किया। एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी डुबकी लगाई। संगम में नावों का जाम लगा है। आज यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संगम स्नान किया। एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी डुबकी लगाई।
संगम में फेकल बैक्टीरिया रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में कहा- त्रिवेणी के पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है। संगम और उसके आसपास के सभी पाइप और नालों को टेप कर दिया गया है। पानी को शुद्ध करने के बाद ही छोड़ा जा रहा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है। आज की रिपोर्ट के अनुसार, संगम के पास की मात्रा 3 से कम है और घुलित ऑक्सीजन 8-9 के आसपास है। इसका मतलब है कि संगम का पानी न केवल नहाने के लिए, बल्कि आचमन के लिए भी उपयुक्त है। फीकल कोलीफॉर्म बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे सीवेज लीकेज और जानवरों का मल। लेकिन, प्रयागराज में फीकल कोलीफॉर्म की मात्रा मानकों के अनुसार 2500 एमपीएन प्रति 100 उस से कम है। इसका मतलब है कि झूठा अभियान केवल महाकुंभ को बदनाम करने के लिए है। छळज् ने भी कहा है कि फीकल अपशिष्ट 2000 एमपीनए प्रति 100 उस से कम था।
महाकुंभ के 38वें दिन आज यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संगम में डुबकी लगाई। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने संगम में डुबकी लगाई। बुधवार को भी महाकुंभ की ओर आने वाले हाईवे जाम रहे। न्यू यमुना ब्रिज पर करीब 4 किमी लंबे जाम में लोग तीन घंटे तक फंसे रहे। एक ओर ट्रैफिक में श्रद्धालु परेशान हैं तो दूसरी ओर कानून व्यवस्था संभालने वाले खुद नियम तोड़ रहे हैं। एक पुलिसकर्मी डिवाइडर पर चढ़ाकर अपनी बुलेट रॉन्ग साइड दूसरी लेन पर ले गया। इसके बाद आगे बढ़ गया।
बुधवार को 1.08 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। महाकुंभ खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। अब तक कुल 56.64 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज के महाकुंभ में स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में आज बुधवार को 20वां प्रसव कराया गया है। इसमें गर्भवती रेशमा देवी का प्रसव हुआ, उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उसका नाम शंकर रखा गया। केंद्रीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक ने बताया कि मां एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बता दें कि इसके पहले जितने भी बच्चों का जन्म हुआ सबका नाम गंगा, यमुना, गोदावरी जैसा रखा गया है।
भगदड़ में जांच का दायरा बढ़ाने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा
महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ हुई। इसकी जांच न्यायिक निगरानी में करने और घटना के बाद लापता लोगों का सही ब्योरा देने की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल हुई। इस पर राज्य सरकार से हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से पूछा है कि न्यायिक आयोग की जांच का दायरा बढ़ाकर इसमें हताहतों की संख्या की पहचान करने और भगदड़ से संबंधित अन्य शिकायतों पर गौर करने को शामिल किया जा सकता है या नहीं। हाईकोर्ट ने सरकार से इस संदर्भ में 24 फरवरी तक जानकारी मांगी है।
संगम में महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलते समय के अशोभनीय वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया। ऐसा वीडियो पोस्ट करने पर नेहा नाम की इंस्टाग्राम यूजर पर थ्प्त् दर्ज की गई है। कोतवाली थाने में सब इंस्पेक्टर पूजा रायकवाड की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई है।
डॉ. अर्चना सिंह बोलीं- अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की चाह में भीड़ आ रही
महाकुंभ में लगातार बढ़ रही भीड़ पर सोसोलाजिस्ट डॉ. अर्चना सिंह ने अपने विचार साझा किए हैं। देखिए, भारत में आस्था बहुत मजबूत है। कुछ लोगों को लग रहा था कि वे चूक गए, लेकिन अब जनता खुद आ रही है। उन्हें लग रहा है कि एक बार यहां आकर अगर उन्होंने यह अनुभव नहीं लिया, तो जीवन में कुछ बहुत बड़ा छूट जाएगा।
मुझे लगता है। ये वही लोग हैं जो उस समय किसी सामाजिक या आर्थिक कारण से नहीं आ पाए थे। अब उन्हें लग रहा है कि उनके आस-पास के लोगों ने अमृत ले लिया और वे छूट गए। इसलिए वे अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पैदल दौड़ रहे हैं। यह सिर्फ आस्था का मामला नहीं है, बल्कि एक अनुभव में शामिल होने की इच्छा भी है। अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की चाह है।
मुझे नहीं लगता, जो लोग प्रचार से आए थे, वे आकर लौट गए। अब जो लोग आ रहे हैं, वे आस-पास के लोगों को देखकर आ रहे हैं, जिन्हें लग रहा है कि उनसे कुछ बड़ा छूट गया है।
महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों और फर्जी पोस्ट को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हैं। इसी बीच टीम की नजर पड़ी कि पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि माता पिता की सेवा करके भी उतर जाएगा पाप, यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में ष्ये प्रयागराज हैष् गाना लगाकर पोस्ट किया जा रहा है । वीडियो की जानकारी करने पर पता चला कि पोस्ट में दिखाया वीडियो पाकिस्तान के करक जिले में जनवरी 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे से संबंधित है, जिसका खंडन भी कुंभ मेला और उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया पर किया था। इस वीडियो को अपलोड करने वाले 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर थ्प्त् कोतवाली कुंभ मेला में दर्ज की गई है।
तेजस्वी सूर्या ने संगम स्नान किया, बोले- सभ्यता के प्रति चेतना बढ़ रही
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने महाकुंभ में शामिल होने पर कहा- आज मुझे सैकड़ों ठश्रल्ड कार्यकर्ताओं के साथ संगम स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भविष्य में ही हम इसका (महाकुंभ) और बड़ा स्वरूप देख सकेंगे, क्योंकि हमारे देश की सभ्यता के प्रति चेतना लगातार बढ़ रही है। यहां देश के कोने-कोने से लोग आए हैं, दूसरे देशों से लोग आए हैं लेकिन सब लोग एक ही आस्था के साथ आए हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर आप नेता संजय सिंह ने कहा- महाकुंभ के सम्मान और आस्था के प्रति कोई प्रश्न नहीं है। ये बिल्कुल सबके लिए आस्था का पर्व है। लेकिन महाकुंभ में जो मौतें हुई हैं वो भी हिंदू धर्म को मानने वाले थे, वो भी बड़ी आस्था के साथ योगी के ऊपर भरोसा करके वहां पर पहुंचे थे कि वहां पर उन्हें व्यवस्था ठीक मिलेगी और स्नान करके वह अपने घर वापस जाएंगे। लेकिन, भगदड़ में उनकी मौत हो गई और उनके आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। सरकार झूठ बोल रही है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर लखनऊ में कहा- समाजवादी पार्टी हो या ममता बनर्जी हों, सभी लोग पूरी तरह से सनातन धर्म के विरोध पर उतर आए हैं। उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए। आने वाले समय में जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। केवल तुष्टिकरण की राजनीति के तहत इस प्रकार की बयानबाजी की जाती है।
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने महाकुंभ में शामिल होने पर कहा- मैं यहां आकर बहुत खुश और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं विशेष रूप से पवित्र स्नान के लिए आया हूं। महाकुंभ हमारी संस्कृति के लिए नई बात नहीं है बल्कि इसका आयोजन पीढ़ियों से होता आ रहा है। मैं इस अवसर को खोना नहीं चाहता था, इसलिए मैं आज यहां आया हूं। उन्होंने कहा- मैंने प्रयागराज टर्मिनल का विस्तार किया है। हमने क्षमता भी दोगुनी कर दी है। पहले जहां आम तौर पर 1,000 लोग यात्रा करते थे, अब 20,000 लोग पहुंच रहे हैं। हमने देश के 17 गंतव्यों के लिए कनेक्शन दिए हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि विपक्ष सिर्फ आलोचना करने की कोशिश कर रहा है। आलोचना करने की हमेशा कुछ सीमाएं होती हैं। यह एक ऐसा आयोजन है जहां पूरा भारत एक साथ आ रहा है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने पिछले 1 या 2 वर्षों से बेहतरीन तैयारियां की हैं ताकि दुनिया भर श्रद्धालु यहां आ सके और पवित्र स्नान कर सके।
सीएम योगी ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के सवालों का करारा जवाब दिया। सपा अध्यक्ष शुरू से महाकुंभ का विरोध कर रहे थे, लेकिन आखिरी में चुपचाप जाकर डुबकी लगा आएं। ये बड़ी विडंबना है। पूरे परिवार को लेकर गए थे, आगे-पीछे चच्चू (शिवपाल) को भी साथ ले जाते। 2013 में उनकी मजबूरी समझ सकता हूं, लेकिन 2025 में कम से कम पुण्य के भागीदार बना देते। भतीजा चला गया और चच्चू फिर ठगा का ठगा रह गया।
महाकुंभ को लेकर तमाम दुष्प्रचार किए गए, लेकिन सनातनी आए हैं। 56 करोड़ लोग अब तक आ चुके हैं। जब सनातन धर्म, मां गंगा, भारत की आस्था, महाकुंभ के खिलाफ अनर्गल प्रलाप और झूठा वीडियो दिखाते हैं, तो यह 56 करोड़ लोगों के साथ ही भारत की सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ है। भगदड़ में जिनकी जान गई, उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। जो लोग हादसे का शिकार हुए, उनके प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हैं। सरकार उनके साथ खड़ी है, लेकिन इसमें राजनीति करना ठीक नहीं है।
एक्ट्रेस निमरत कौर महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने संगम स्नान किया। बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर महाकुंभ के फोटो-वीडियो पोस्ट की। लिखा- मैं इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। सिख परिवार में पले-बढ़े होने के कारण कुंभ में स्नान का महत्व मेरे लिए नया है। इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले महाकुंभ की पौराणिक कथाओं और इतिहास में गहराई से उतरने का मौका मिला।
महाकुंभ के परमार्थ निकेतन शिविर में यूनेस्को के प्रतिनिधि टिम कर्टिस का आगमन हुआ। नवंबर में मुंबई में यूनेस्को की ओर से आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में डॉ. साध्वी भगवती सरस्वती भी विशेष रूप से आमंत्रित थी, उस समय उन्होंने टिम कर्टिस को महाकुंभ मेले में आने के लिए आमंत्रित किया था।
टिम कर्टिस ने यूनेस्को के प्रयासों और वैश्विक सुरक्षा के लिए उनके द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया। उन्होंने बताया- यूनेस्को शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के समाधान और वैश्विक शांति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अजय राय ने संगम स्नान कर कहा- आज जनआस्था के महोत्सव महाकुंभ में श्रद्धा और विश्वास के साथ पवित्र डुबकी लगाकर लोककल्याण की कामना की है। मां गंगा से यही कामना है कि पूरे देश में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।