दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम का दुबई में अब तक का सफर शानदार रहा है। शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। मेजबान पाकिस्तान को रविवार को रौंदने के बाद भारतीय टीम को ग्रुप की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के विरुद्ध अगले मुकाबले से पहले एक सप्ताह का ब्रेक मिला था।
दो दिन विश्राम करने के बाद बुधवार को भारतीय टीम मैदान पर अभ्यास के लिए उतरी। पिता के निधन के कारण चौंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका चले गए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल टीम के साथ जुड़ गए हैं। साथ ही वायरल फीवर से पीड़ित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल हुए।
गिल की तबीयत खराब
हालांकि, टीम के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल टीम के साथ नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक उनकी तबीयत ठीक नहीं है। हालांकि ये नहीं पता चल सका है कि उन्हें क्या हुआ है। आशा है कि वह तीसरे मैच से पहले ठीक हो जाएंगे। अगर वह ठीक नहीं होते तो राहुल ओपनिंग कर सकते हैं और पंत राहुल की जगह खेल सकते हैं इसीलिए पंत को बहुत ज्यादा बल्लेबाजी का अभ्यास कराया गया।
रोहित की फिटनेस संदेह के घेरे में
कप्तान रोहित शर्मा को भी पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में परेशानी हुई थी। उन्हें मैच के बीच से बाहर जाना पड़ा था। वह बुधवार को टीम के साथ तो आए लेकिन बल्लेबाजी अभ्यास नहीं किया। ऐसे में अभी उनकी फिटनेस पर भी सवाल है।
चौंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच में टीम के साथ नहीं रहे मोर्केल ने भारतीय गेंदबाजों पर विशेष ध्यान दिया। पहले मैच में बांग्लादेश के विरुद्ध पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दूसरे मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध असहज दिखे थे। मैच में उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली थी, ऐसे में गेंदबाजी कोच की वापसी से टीम को बहुत राहत मिली होगी।
पंत भी लौटे
भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। चौंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में शतक जड़ने वाले गिल ने विगत पांच वनडे मुकाबले में उन्होंने 81.2 के औसत से 406 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के विरुद्ध वह लगातार पांचवीं बार 50$ स्कोर बनाने वाले थे, परंतु अबरार अहमद की अद्भुत गेंद पर वह आउट हो गए थे। उनका बीमार होना भारतीय टीम के लिए झटका है।
वहीं, वायरल फीवर से पीड़ित भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एक बार फिर मैदान पर दिखे। पंत ने अब तक चौंपियंस ट्रॉफी में कोई मैच नहीं खेला है, शुरुआती दोनों मैच में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग केएल राहुल ने की है। ऐसे में न्यूजीलैंड के विरुद्ध मुकाबले में पंत को मौका मिल सकता है। उनसे बहुत ज्यादा बल्लेबाजी कराई गई।
यही नहीं विराट कोहली ने भी बाकी बल्लेबाजों से ज्यादा बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
सुंदर, अर्शदीप, वरुण ने बहाया पसीना
भारतीय टीम बुधवार को दो दिनों के विश्राम के बाद मैदान पर अभ्यास के लिए उतरी। हालांकि, टीम के आने से पूर्व ही वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती मैदान पर पहुंच गए थे।
20 मिनट पहले पहुंचे तीनों गेंदबाज शुरुआती दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के विरुद्ध असहज दिखे शमी की जगह अर्शदीप न्यूजीलैंड के विरुद्ध यह मुकाबला खेल सकते हैं। कुलदीप यादव अगर कीवियों के विरुद्ध नहीं खेलते हैं तो वरुण को उनकी जगह मौका मिल सकता है।