नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दे रहा है और वह जमकर उत्सव मना रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
पीएम मोदी ने यमुना मैया की जय के नारे से भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के लोगों में सुकून भी है और उत्साह भी है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को आपदा से मुक्त कराने का है। मैंने हर दिल्लीवासी के नाम पर एक पत्र भेजा था और प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए। दिल्ली को विकसित देश की विकसित राजधानी बनाने के लिए बीजेपी को मौका दीजिए। मैं दिल्ली के हर परिवार को, हर दिल्लीवासी को सिर झुकाकर नमन करता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं।
एक दशक की आपदा से दिल्ली मुक्त हुई है: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली ने हमें दिल खोलकर प्यार दिया। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे। दिल्ली के लोगों का विश्वास और प्यार हम पर कर्ज है, जिसे डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करके चुकाएगी। साथियों, आज की ये ऐतिहासिक विजय है। ये सामान्य नहीं है। दिल्ली के लोगों ने आपदा को बाहर कर दिया है। एक दशक की आपदा से दिल्ली मुक्त हुई है।
दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है। आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आपदा की हार हुई है। इस नतीजे में भाजपा के कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत, उनका परिश्रम, ये विजय को चार चांद लगा देता है। आप सभी कार्यकर्ता इस विजय के हकदार हैं। मैं आप सभी को विजय की बहुत बधाई देता हूं।
पीएम ने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है। जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, दिल्ली के जनादेश से ये स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्ट कट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है।
दिल्ली, सिर्फ एक शहर नहीं है, ये मिनी हिंदुस्तान है: पीएम
पीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने कभी मुझे निराश नहीं किया। दिल्ली को लेकर कार्यकर्ताओं की एक टीस थी कि हम दिल्ली में पूरी तरह सेवा नहीं कर पा रहे लेकिन आज दिल्ली ने हमारा आग्रह मान लिया। आज दिल्ली में नया इतिहास रच गया है। आज के नतीजों का एक और पक्ष भी है कि हमारा दिल्ली, सिर्फ एक शहर नहीं है, ये मिनी हिंदुस्तान है। दिल्ली में दक्षिण, उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत के लोग हैं। ये विविधताओं से भरे भारत का लघु रूप है। आज इसी विविधता वाली दिल्ली ने बीजेपी को प्रचंड जनादेश का आशीर्वाद दिया है।
मैं गर्व से कहता था कि मैं तो पूर्वांचल से सांसद हूं: पीएम
पीएम ने कहा कि दिल्ली में ऐसा कोई क्षेत्र और वर्ग नहीं, जहां कमल ना खिला हो। इस चुनाव में मैं जहां भी गया, मैं गर्व से कहता था कि मैं तो पूर्वांचल से सांसद हूं। ये पूर्वांचल से मेरा अपनेपन का रिश्ता, पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को प्यार और विश्वास की नई ऊर्जा और ताकत दे दी। इसलिए मैं पूर्वांचल के लोगों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं।