मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधान सभा उपचुनाव पार्टी प्रत्याशी की बड़े अंतर से जीत एवं दिल्ली विधान सभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने देश के जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के विकास एवं सुशासन पर जनता ने पुनः एक बार विश्वास और भरोसा जताया।
श्री शुक्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और विकसित भारत की योजनाओं को जनता ने अपने दिलों और दिमाग में बैठा लिया है। उसी पर देश में की जनता मोदी जी की गारंटी पर जनमत अपना पूर्ण समर्थन मोदी जी को और उत्तर प्रदेश की जनता योगी जी के विकास पर मुहर लगा रही है, वही विपक्ष के पास न तो कोई मुद्दा है न ही कोई विजन है जिससे लगातार जनता नकारती जा रही है।
श्री शुक्ल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के अथक परिश्रम पर उनका अभिवादन करते हुए पूर्ण भरोसा जताया है कि आने वाले 2027 के विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी ।