Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कैंडल मार्च निकाल पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

sv news

सैदाबाद, प्रयागराज ( कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद के बी ए तृतीय वर्ष के छात्र अनुराग यादव बागी एवं अमन वर्मा के नेतृत्व में वर्तमान एवं पूर्व छात्रों के द्वारा 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कैंडल मार्च निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक पता चला कि हंडिया तहसील के सैदाबाद क्षेत्र के अंजना चौराहे से कैंडल मार्च का प्रारंभ हुआ । राष्ट्रीय ध्वज दिखाते हुए कवि अरुण विश्वास ने कैंडल मार्च को रवाना किए। कैंडल मार्च अंजना चौराहे से ग्रैंड ट्रंक रोड से सीधे सैदाबाद शहीद स्थल तक गया। शाहिद स्थल पर पहुचने के बाद छात्रों ने मौन होकर कैंडल व अगरबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

कैंडल मार्च में राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व छात्र अध्यक्ष कार्तिकेय यादव, मनीष यादव, नीरज कुमार भास्कर, राजेश बीडीसी, दीप नारायण यादव, दुर्गेश , शुभम यादव, राजवीर यादव, रितेश यादव, राज वर्मा सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad