Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर सपाइयों ने किया पीडीए जनचौपाल

SV News

चंदौली (शहाबगंज)। (राजेश यादव)। पीडीए संस्थापक अखिलेश यादव के नेतृत्व में चल रहा पी डी ए जन चौपाल 383 विधानसभा चकिया क्षेत्र पंचायत शहाबगंज ग्राम पंचायत भूसीकृतपुरवा में पी डी ए जन चौपाल का आयोजन किया गया।जन चौपाल कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सभा को सम्बोधित किए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और 2027 में सपा की सरकार बनाने के लिए जोर दिया गया।
इस मौके पर जोन प्रभारी रामसहारे यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार में नौजवानों को बेरोजगार किया जा रहा है, सपा के टोनी खरवार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार में गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं को साजिश के तहत गुमराह किया जा रहा है।जोन प्रभारी प्रेम नारायण ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है।जिला सचिव सी पी खरवार ने कहा कि सामन्तवादियों से सुरक्षा के लिए बाबा साहब ने संविधान निर्माण करके सुरक्षा कवच प्रदान किए।अरुण यादव ने कहा कि भाजपा गरिबों बंचितो को मुख्य धारा में लाना नहीं चाहती है।सेक्टर प्रभारी विनोद यादव ने कहा कि पांच किलो राशन से कुछ नहीं हो सकता है।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक सचिव महमूद आलम, सुधीर इस अवसर पर अल्पसंख्यक सचिव महमूद आलम, सुधीर यादव, रमेश यादव, विभूति नारायण यादव, तनवीर खान, अरशद खान, पप्पू यादव, संजय यादव तथा अन्य सम्मानित गांववासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad