प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर विभाग पूरी तरह से गंभीर दिखाई दे रहा है।
मुख्यालय में बनाए गए कमांड सेंटर से प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर पल पल घट रही घटनाओं को देखने के लिए विभाग भारी-भरकम व्यवस्था की है। सचिव भगवती सिंह, प्रयागराज में बने कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर का बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन व प्रथम पाली का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। गौरतलब हो कि प्रयागराज में महाकुंभ स्नान होने के कारण बोर्ड के मुख्यालय जनपद में परीक्षा मार्च में संपादित कराया जाएगा।