नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा की आंधी चलती दिखी है। इस आंधी में केजरीवाल की पार्टी आप को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के चुनावी परिणामों में भाजपा 30 सीटें जीत चुकी है तो वहीं 18 सीटों पर आगे चल रही है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी 15 सीटें जीत चुकी है और 7 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच एक सीट ऐसी भी रही जो पीएम मोदी की वजह से काफी चर्चा में रही। दरअसल, भाजपा उम्मीदवार का प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने उनके तीन बार पैर छुए थे। ये उम्मीदवार पटपड़गंज से रविंद्र नेगी है। पटपड़गंज से भाजपा उम्मीदवार रविंद्र नेगी ने आम आमदी पार्टी के स्टार उम्मीदवार और टीचर अवध ओझा को पटकनी दी है। नेगी ने ओझा को 28072 वोटों से हराया है। इस सीट पर पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव जीते थे। हालांकि, इस बार सिसोदिया ने अपनी सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ा और वहां से वो चुनाव हार गए। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने रविंद्र नेगी के तीन बार पैर छुए थे। उत्तर पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी सभी भाजपा उम्मीदवारों से एक-एक करके मिल रहे थे। इस दौरान पटपड़गंज से रविंद्र नेगी पीएम के पास आए और उनके दो बार पैर छुए। इसके बाद पीएम मोदी भी रविंद्र नेगी के सामने झुक गए और तीन बार पैर छुने लगे। इस समय नेगी खड़े थे और मुस्कुरा रहे थे। इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था।