नई दिल्ली। श्रेयस भले ही पहले मैच में खेले थे, लेकिन उन्होंने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें रोहित ने देर रात बताया था कि वह प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। श्रेयस ने बताया था कि उन्हें कोहली की जगह टीम में लिया गया था जो घुटने में सूजन के कारण पहले मैच में नहीं खेले थे। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बताया कि श्रेयस अय्यर की जगह यशस्वी जायसवाल को तरजीह क्यों दी गई थी। कोटक ने बताया कि यह फैसला कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर का था। कोटक ने कहा कि वह इस बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहते कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में श्रेयस की जगह यशस्वी को प्राथमिकता क्यों दी गई थी।
श्रेयस भले ही पहले मैच में खेले थे, लेकिन उन्होंने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें रोहित ने देर रात बताया था कि वह प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। श्रेयस ने बताया था कि उन्हें कोहली की जगह टीम में लिया गया था जो घुटने में सूजन के कारण पहले मैच में नहीं खेले थे। कोटक ने साथ ही कोहली के फिट होने की पुष्टि की और कहा कि यह स्टार बल्लेबाज दूसरा वनडे खेलने के लिए फिट है।
पहले मैच में श्रेयस ने खेली थी अर्धशतीय पारी
कोटक ने हालांकि यह नहीं बताया कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पिछले मैच के अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर में से किसे अंतिम एकादश से बाहर किया जाएगा। श्रेयस ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रन बनाए थे। रोहित और यशस्वी के जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस ने अच्छी पारी खेली थी और तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
रोहित की फॉर्म पर क्या बोले कोटक?
बल्लेबाजी कोच कोटक ने साथ ही रोहित की फॉर्म को लेकर उपजी चिंताओं को खारिज किया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर कहा कि यह महज एक खराब दौर है। कोटक ने कहा कि रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए उनकी फॉर्म चिंता का विषय नहीं है। कोटक ने इस बात को स्वीकार किया कि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे सीमित ओवर के प्रारूप में रोहित के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा।