नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। दुबई में खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। इसके साथ ही इंडिया सबसे ज्यादा चौंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बनी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की दूसरी और कुल 7वीं आईसीसी ट्रॉफी थी। इसके साथ ही रोहित एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 3 आईसीसी खिताब पर कब्जा जमाया था।
लगातार दूसरी ट्रॉफी जीती
भारतीय टीम ने लगातार 2 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की हैं। इससे पहले टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था। अब टीम इंडिया की नजर आने वाले आईसीसी इवेंट पर भी कब्जा करने पर होगी। अगले 5 साल में 7 आईसीसी इवेंट होने हैं।
ऐसे में टीम की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी। आइए जानते हैं कि अगले 5 साल में कौन-कौन से आईसीसी इवेंट होने हैं। इस साल वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाएगा। हालांकि, भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई है।
अगले 5 साल के आईसीसी इवेंट
टी20 वर्ल्ड कप 2026
वनडे विश्व कप 2027
वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप 2027 फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप 2028
चौंपियंस ट्रॉफी 2029
वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप 2029 फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप 2030
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026
फरवरी 2026 में होने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। इसमें दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी।
आईसीसी ओडीडी विश्व कप 2027 अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा। इसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच टक्कर होगी। इस आयोजन का उद्देश्य अफ्रीका की बढ़ती क्रिकेट प्रतिभा को प्रदर्शित करना और उभरती प्रतिभाओं को इंटरनेशनल मंच पर चमकने का अवसर प्रदान करना है।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2028 की मेजबानी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। आईसीसी का यह इवेंट हर 2 साल में होता है।
भारत 2029 में आईसीसीस चौंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप टीम टकराएंगी। अक्टूबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के कई शहरों में मैच खेले जाएंगे।